हैदराबाद : डीजे पर जोरदार डांस करना हम सभी को अच्छा लगता है । खासकर युवा वर्ग को लेकिन डीजे को भी बजाने के अपने नियम है । एक निश्चित समय के बाद डीजे को बंद करना होता है लेकिन लोग कभी -कभी पुलिस से भिड़ जाते हैं । एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । दरअसल तेलंगाना में डीजे बजाने को लेकर 6 साल का एक बच्चा पुलिसवाले से जा भिड़ा ।
मामला तेलंगाना के संगारेड्डी जिले का है, जहां 6 साल का एक बच्चा डीजे को लेकर पुलिसवालों से बहस करना शुरू कर देता है । दरअसल, सदाशिवपेट शहर में दुर्गा माता की मूर्ति का विसर्जन चल रहा था । इस दौरान माता की झांकी निकाली जा रही थी लेकिन लोकल पुलिस ने डीजे की इजाजत नहीं दी थी । इसी दौरान 6 साल का एक लड़का डीजे की इजाजत को लेकर पुलिस सब इंस्पेक्टर से बहस कर रहा था । वह इजाजत नहीं देने का कारण पूछ रहा था । बच्चे की बहस से पुलिस भी हैरान हो गया । लोग भी बच्चे की बात सुनकर मजे ले रहे हैं ।
ये वीडियो देखने के बाद यकीनन आप भी कहेंगे कि भले ही यह बच्चा छह साल का है लेकिन इसमें बहुत हिम्मत है । जो काम बड़े-बड़े न कर पाएं, वो एक बच्चे ने कर दिखाया । जिस अंदाज में बच्चा पुलिसवाले से डीजे की अनुमति को लेकर बात कर रहा है, उसकी हिम्मत को देखकर पुलिसवाले भी हैरान हैं । बच्चे और पुलिसवालों की इस बहस को देखकर वहां मौजूद लोग मजे ले रहे हैं ।