ठळक मुद्देVIDEO: महाकुंभ ट्रेन में भीड़ ने लूटे चने, सामान लूटकर खाने का वीडियो वायरल
Sprouts seller got Looted in Train: महाकुंभ पर्व चल रहा है और ऐसे में करोड़ों लोग कुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं। बसों और ट्रेनों से लोग कुंभ में पहुंच रहे हैं और भीड़ से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में ट्रेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, ट्रेन में एक विक्रेता अंकुरित चने बेच रहा होता है। वहीं कुछ लोग बिना पैसे दिए उसके चने उठाने लगते हैं। खबरों की माने तो ये ट्रेन प्रयागराज जा रही है और भीड़ में कुछ लोगों ने बेचारे विक्रेता के साथ ऐसा किया जो किसी पाप से कम नहीं है। विक्रेता गुस्से में यात्रियों को डांटता नजर आ रहा है मगर भीड़ पर इसका कोई असर नहीं दिखता है।