आपने कई पुरुषों को सांपों को रेस्कयू करते देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सांपों का रेस्कयू करते दिख रही है। महिला एक आर्मी ऑफिसर है। इस महिला ने 20 किलो के अजगर को जिंदा पकड़ कर एक हाथ से बोरे में भरकर रख दिया है। वायरल वीडियो एक मिनट 26 सेकेंड का है। वीडियो को ट्विटर यूजर हरिंदर सिक्का ने शेयर किया है। वीडियो पर तकरीबन 47 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।
वीडियो को शेयर कर कैप्शन लिखा गया है, 20 किलो के अजगर को नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी विद्या राजू ने जिंदा पकड़ा था। अजगर को इरेनाकुलम शहर की एक कॉलोनी में देखा गया था। अजगर पेड़ के नीचे एक छोटे घास के मैदान में छिपकर बैठा था। विद्या ने अजगर की गर्दन और पूछ की तरफ से पकड़ लिया।'
वीडियो में विद्या के साथ एक लड़की और तीन नौसेना के अधिकारी भी हैं। विद्या ने दो अन्य पुरुषों के साथ दो छोरों से अजगर को पकड़ लिया और एक बोरे के अंदर डाल दिया। वीडियो को कोई दूसरा शख्स रिकॉर्ड कर रहा था। महिला को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि वह सांप को बच्चा-बच्चा कहकर बुला रही थीं। इस वीडियो के नीचे लोगों ने महिला के बहादुरी की काफी तारीफ की है।
देखें लोगों की प्रतिक्रिया