Snake Bites in Udaipur: सांप काटने से भारत में कई मौते होती हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है यहां एक शख्स सांप काटने के बाद सीधा हॉस्पिटल पहुंच जाता है। उसके हाथ में एक थैला होता है जिसमें उसने सांप को पकड़ रखा होता है। शख्स डॉक्टर से कहता है इसी ने काटा है साहब... जल्दी इलाज कीजिए, शख्स की इस दिलेरी को सोशल मीडिया पर सब सलाम कर रहे हैं। ये घटना उदयपुर के खांजीपीर इलाके की बताई जा रही है, घटना के वक्त शख्स खेतों की ओर जा रहा था और ऐसे में अचानक उसे एक सांप ने काट लेता है जिसके बाद शख्स ने हिम्मत दिखाई और उस सांप को पकड़कर हॉस्पिटल ले गया ताकि सांप की प्रजाति की पहचान हो सके और सही एंटी-वेनम इंजेक्शन से शख्स की जान बचाई जा सके।
VIRAL: सांप लेकर हॉस्पिटल पहुंचा शख्स, बोला इसी ने काटा है साहब, जल्दी इलाज कीजिए
By संदीप दाहिमा | Updated: July 15, 2025 14:04 IST