लाइव न्यूज़ :

VIDEO: देखते ही देखते कुछ ही पल में छात्र ने खाया एक करोड़ का केला, कारण पूछे जाने पर बताई यह वजह, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: May 3, 2023 17:57 IST

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि छात्र कलाकृति में लगे केले को निकालता है और पूरा खाकर वहीं उसे सटा देता है। ऐसे में छात्र से यह पूछे जाने पर कि उसने केले को क्यों खाया है, उसने बताया कि उसे उस समय भूख लगी हुई थी।

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर एक छात्र के कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे है। वीडियो में छात्र को एक केला खाते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि एक कलाकृति में इस केला को लगाया गया था जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

सियोल:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो और इस घटना से जुड़े कुछ फोटो जमकर वायरल हो रहे है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि एक छात्र ने दीवार पर लगी एक मंहगी कलाकृति से केला निकाल कर खा लिया है। इस कलाकृति को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत एक करोड़ रुपए रखी गई है। 

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस छात्र का नाम नोह हुइन-सू है और यह सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी का छात्र है। ऐसे में छात्र के द्वारा कलाकृति से केला निकाल कर खाए जाने पर जब पूछा गया तो छात्र ने यह दावा किया है कि वह सुबह से नाश्ता नहीं किया हुआ था और उसे भूख लगी हुई थी जिसकारण उसने केले को खा लिया। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे वीडियो में यह देखने को मिला है कि छात्र कलाकृति के पास जाता है और टेप में दीवार पर सटाए हुए केले को निकालता है। इस दौरान कुछ आवाजे भी सुनाई देती है जो दूसरी भाषा में बोली जा रही थी। ऐसे में आवाज सुनने से ऐसा लग रहा था कि कोई छात्र को ऐसा करने से मना कर रहा है। 

इस बीच छात्र बहुत ही आराम से केला को बाहर निकालता है और पूरा केला खाकर उसके छिलके को वापस उसे टेप से दीवार पर सटा देता है। इस घटना के बाद छात्र वहां से चला जाता है। ऐसे में वहां मौजूद लोग इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लेते है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, छात्र ने जिस कलाकृति से केले निकालकर खाई है उस आर्ट को मौरिज़ियो कैटेलन नामक एक इतालवी कलाकार ने बनाया था। बता दें कि इसे "कॉमेडियन" के रूप में जाना जाता है और इसे लीम संग्रहालय में एक प्रदर्शनी के लिए रखा गया था। ऐसे में जब संग्रहालय के अधिकारियों ने छात्र से यह पूछा कि उसने केले को क्यों खाया तो उसने जवाब दिया कि वह सुबह में नाश्ता नहीं कर पाया था और इसे भूख लगी हुई थी इस कारण उसने ऐसा किया है। 

बताया जा रहा है कि इस कलाकृति की कीमत $120,000 (लगभग 1 करोड़ रुपए) थी जिसे छात्र ने खा लिया है। बताया जा रहा है इस घटना को लेकर कलाकार ने कोई शिकायत नहीं की है और अन्य रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस कलाकृति से यह केला हर दूसरे या तीसरे दिन बदला जाता है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो छात्रा द्वारा दावा करते हुए यह गया है कि "आधुनिक कला के काम को नुकसान पहुंचाना भी एक कलाकृति हो सकती है।" 

टॅग्स :अजब गजबवायरल वीडियोइटलीSeoulUniversity
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो