लाइव न्यूज़ :

सचिन तेंदुलकर से नाराज हुआ उनका पड़ोसी, सोशल मीडिया पर टैग करके की शिकायत, फिर हुआ कुछ ऐसा, जानें मामला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 7, 2024 13:31 IST

3 मई को एक क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक पड़ोसी ने उनके घर में निर्माण कार्य के तेज़ शोर की शिकायत सोशल मीडिया पर कर दी जो वायरल हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देसचिन तेंदुलकर के एक पड़ोसी ने उनके घर में निर्माण कार्य के तेज़ शोर की शिकायत सोशल मीडिया पर कर दीसचिन तेंदुलकर को टैग करते हुए एक्स पर तेज़ शोर की शिकायत की पड़ोसी की शिकायत का सचिन तेंदुलकर की टीम ने संज्ञान लिया

मुंबई: महानगर मुंबई में लगातार होने वाले निर्माण कार्यों से यहां रहने लोगों को होने वाली परेशानी अब आम बात हो गई है। बीते दिनों में कई मशहूर हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लगतार जारी मशीनों के शोर को लेकर नाराजगी जाहिर की है। लेकिन 3 मई को एक क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक पड़ोसी ने उनके घर में निर्माण कार्य के तेज़ शोर की शिकायत सोशल मीडिया पर कर दी जो वायरल हो गई।

सचिन तेंदुलकर को टैग करते हुए उनके पड़ोसी ने एक्स पर उनके घर से आ रहे निर्माण कार्य के तेज़ शोर की शिकायत की। उन्होंने लिखा, '' प्रिय सचिन तेंदुलकर, रात के लगभग 9 बज चुके हैं और सीमेंट मिक्सर जो पूरे दिन आपके बांद्रा स्थित घर के बाहर खड़ा था और तेज आवाज कर रहा था वह अब भी वहीं है। वह अब भी तेज़ आवाज़ कर रहा है। क्या आप अपने घर पर काम करने वाले लोगों से उचित घंटों का पालन करने के लिए कह सकते हैं? बहुत बहुत धन्यवाद।'' 

अच्छी बात ये रही कि पड़ोसी की शिकायत का सचिन तेंदुलकर की टीम ने संज्ञान लिया। शिकायतकर्ता दिलीप डी डिसूजा ने खुद बताया कि उन्हें तेंदुलकर के कार्यालय से फोन आया और दूसरी तरफ से उन्हें शोर को कम करने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया गया। 

सचिन तेंदुलकर के पड़ोसी की शिकायत का भले ही निवारण हो गया हो लेकिन उनकी पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आईं। प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि आप अधिकारियों को बुला सकते थे और इस बारे में सही तरीके से बात कर सकते थे। इसके बजाय, आप यहां प्रचार चाहते हैं। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि रात 9 बजे के बाद निर्माण कार्य पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। 

एक महिला ने कहा कि आप 100 नंबर पर कॉल कर सकते हैं और वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे। लेकिन आप प्रचार चाहते हैं। आप सचिन को टैग कर रहे हैं। इसके अलावा, बीएमसी द्वारा भवन निर्माण गतिविधि को रात 10 बजे तक की अनुमति है। उन्होंने कहा कि मेरे भवन के बगल में एक भवन निर्माण कार्य हो रहा है और मैं स्वयं (एक महिला) वहां गई थी और 11.30 बजे इसे रुकवा दिया था।  एक बार जब उन्होंने नहीं रोका तो  मैंने 100 नंबर पर फोन किया और उन्होंने आकर इसे रुकवा दिया।

इसके जवाब में शिकायत करने वाले सचिन के पड़ोसी दिलीप डी डिसूजा ने कहा कि आप कैसे मानते हैं कि मैं यह प्रचार के लिए कर रहा हूं। हमारी लेन पर सचिन के घर सहित न निर्माण स्थल हैं। हम शोर कम करने के लिए पूछने के लिए कई बार प्रत्येक के पास गए हैं। 100 नंबर पर भी कई बार कॉल की गई और ट्वीट भी किया।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरमुंबईमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो