Snake vs Mongoose Fight: सापों के किंग कहे जाने वाले किंग कोबरा का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर गलती से कोबरा कहीं दिख जाए तो सामने वाले के हालत खराब हो जाती है। ऐसे में वायरल वीडियो में सांप-नेवले की लड़ाई होती नजर आ रही है, लड़ाई की शुरुआत में जैसे ही कोबरा नेवले की तरफ फुंकार मारता है नेवला बड़ी होशियारी से उछलकर बचता है और पलटवार कर देता है। नेवले के ऐसे जवाबी हमले से कोबरा अपनी जान बचाकर भाग जाता है, नेवला कोबरा का मुंह पकड़ लेता है और कई सेकंड बाद उसे छोड़ता है, कोबरा शायद जख्मी हो जाता है और वहां से निकलने में ही समझदारी समझता है।
(पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 62 लाख बार देखा जा चुका है, यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी राय रख रहे हैं। इस वीडियो को इन्स्टाग्राम पर wildlifeitis के पेज से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है। Snake vs mongoose...