ठळक मुद्देकर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा, 'मैं टॉयलेट पेपर जैसा महसूस करता हूं'...
Resignation Letter on Toilet Paper: सिंगापुर की बिजनेसवुमन एंजेला योह ने लिंक्डइन पर एक कर्मचारी का इस्तीफा शेयर किया है। ये इस्तीफा इसलिए चर्चा में हैं क्यों की इसे टॉयलेट पेपर पर लिखा गया है। कर्मचारी ने अपना दर्द बताते हुए लिखा है, 'मैं टॉयलेट पेपर जैसा महसूस करता हूं। जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया और फिर बिना सोचे-समझे फेंक दिया। आगे कर्मचारी ने बताया की इसी कारण मैंने इस कागज को चुना है। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स की इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है कुछ का कहना है की कर्मचारी कंपनी से नहीं मिडिल मैनेजर से परेशान हैं वहीं कुछ ऑफिस कल्चर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।