Mount Abu Tourist Died: राजस्थान के माउंट आबू में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां घूमने आया एक पर्यटक सेल्फी लेते हुए 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। टूरिस्ट की पहचान गुजरात अहमदाबाद के विपिन पटेल के रूप में हुई है। विपिन अपने दोस्तों के साथ माउंट आबू आया था जहाँ सेल्फी लेते हुए उसके साथ हादसा हो गया। आबूरोड मार्ग पर हनुमान मंदिर ये घटना हुई जहां पर्यटक का पैर फिसल गया और वो गहरी खाई में गिर गया। पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद रस्सी के सहारे युवक को गहरी खाई से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।