Viral Video: अजगर का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं, मन में विशाल काय अजगरों की छवि आने लगती हैं जो इंसान हो या जानवर सबको निगल जाए। ऐसे में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में अजगर ने एक बकरी को अपना शिकार बनाया है।
ये वीडियो रायबरेली का बताया जा रहा है, नहर किनारे बकरी घास चरने गई थी जहां अजगर ने मौके का फायदा उठाकर उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा इसका वीडियो बनाया गया और वन विभाग को सूचना दी गई, वीडियो में विशालकाय अजगर बकरी को देखते ही देखते पूरा निगलने वाला है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो @ManishAwasthiup नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है, ये वीडियो गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे घोरई का पुरवा का बताया जा रहा है।