Python in Car Viral Video: सोशल मीडिया पर सापों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं ऐसे में अजगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में जैसे ही कार मालिक अपनी कार का बोनट खोलता है तो उसे 7 फीट लंबा अजगर दिखाई देता है, जिसे देखकर कार मालिक की हालत खराब हो जाती है। वीडियो में आगे रेस्क्यू टीम को बुलाया जाता है जो अजगर को कार से निकालने में लग जाती है मगर अजगर भी कम नहीं था उसे निकालने में रेस्क्यू टीम की हालत खराब हो जाती है। वहां जमा लोग अजगर को पकड़ने का लाइव नजारा देख काफी हो हल्ला मचा रहे थे, रेस्क्यू टीम के कर्मचारी ने पलक झपकते ही अजगर का मुंह अपने हाथों से पकड़ लेता है और दूसरा शख्स उसे पीछे से पकड़कर बाहर निकालने लगता है, अजगर की लंबाई और मोटाई देख वहां जमा लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @chandramanishu7 नाम की यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है।
VIDEO: गाड़ी में निकला 7 फीट लंबा अजगर, कार मालिक की हालत खराब, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: September 16, 2024 13:44 IST
Python in Car Viral Video: सोशल मीडिया पर सापों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं ऐसे में अजगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में जैसे ही कार मालिक अपनी कार का बोनट खोलता है तो उसे 7 फीट लंबा अजगर दिखाई देता है, जिसे देखकर कार मालिक की हालत खराब हो जाती है।
Open in AppVIDEO: गाड़ी में निकला 7 फीट लंबा अजगर, कार मालिक की हालत खराब, देखें वायरल वीडियो
ठळक मुद्देPython Snake in car bonnet: गाड़ी में निकला 7 फीट लंबा अजगरAjgar Ka Video: कार में निकला 7 फीट लंबा अजगर, गाड़ी मालिक की हालत खराब