चंडीगढ़ : पंजाब के पटियाला से एक दिल हहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग सहम से गए हैं । इस वीडियो में आप देख सकते है कि चेकिंग के दौरान एक मनचले कार चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटते हुए फेंक दिया । दरअसल पुलिसकर्मी कार चालक को रोकने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह कार की स्पीड बढ़ाते हुए आगे निकल गया । कार से टकराकर सड़क पर गिरने से पुलिसकर्मी को काफी चोटें भी आई ।
इस मामले में डीएसपी हेमंत शर्मा ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । घटना को अंजाम देने वालों को ट्रैक कर लिया गया है । आगे की जांच की जा रही है ।
आपको बताते दें कि जिस कार से पुलिसकर्मी को घसीटा गया । उस कार के आगे की तरफ एक काला झंडा लगा था । वहीं कार का पिछला बंपर भी उतरा हुआ लग रहा था । मौके पर कई वाहन खड़े थे । सभी पूरे घटनाक्रम को देख रहे थे ।
समाचार एजेंसी के मुताबिक घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है और कार का पता लगा लिया गया है । डीएसपी हेमंत शर्मा ने कहा कि कार चालक ने चेकिंग से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को कार सहित घसीटा । कार का पता लगा लिया और आगे की जांच जारी है ।