ठळक मुद्देVIRAL: महाकुंभ में लैपटॉप पर काम करता शख्स, 'मोक्ष और सैलरी दोनों एक साथ'
Working on a Laptop at Maha Kumbh: महाकुंभ पर्व चल रहा है ऐसे में लोग अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर वहां पहुंच रहे हैं। वहीं महाकुंभ भीड़ भाड़ में एक शख्स काम करता नजर आ रहा है। कुंभ में शख्स अपने लैपटॉप पर काम करता नजर आया जिसके बाद उसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है की शख्स WFH कर्मचारी है और कुंभ से ही काम भी कर रहा है। प्रयागराज में जमीन पर बैठकर काम करते शख्स को कमेंट में लोग लिख रहे हैं की 'मोक्ष और सैलरी दोनों एक साथ'।