मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ मजेदार वीडियो वायरल होता रहता है । ऐसे वीडियोज देखकर आपको कभी हंसी आती है तो कभी सबक भी मिलता है कि किसी तरह के कामों से हमें परहेज करना चाहिए । ऐसा ही कुछ हुआ इस वायरल वीडियो में , जहां सवारियों से भरी एक खचाखच बस के छत पर भी लोग बैठ गए और फिर कुछ ऐसा हुआ , जिसे देखकर लोग इसे सबक लेने की सलाह दे रहे हैं ।
अब सोशल मीडिया पर यही वीडियो छाया हुआ है ।इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के बीचोबीच एक बस तेज रफ्तार में आ रही है और उसकी छत पर बहुत सारे सवारी आगे की तरफ बैठे हुए । इस बीच बस का ड्राइवर अचानक ब्रेक लगा देता है और छत पर बैठे सभी लोग एक साथ धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं।लोगों को काफी चोट भी आती है और इस दौरान आगे जा रही बाइक को भी टक्कर लग जाती है।
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने आज ट्विटर पर शेयर किया है । वीडियो के कैप्शन में लिखा है,सावधान रहे बस की छत पर सवारी ना करें । अब तक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर करीब 1000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है । कई लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा सावधान रहे यह जानलेवा खतरनाक साबित हो सकता है । वहीं दूसरी यूजर ने लिखा सब बराती लग रहे हैं ।