पाकिस्तान : सोशल मीडिया पर इन दिनों ईद को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार अमीन हाफीज का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे । दरअसल पाकिस्तानी पत्रकार कभी भैंस का इंटरव्यू करते हैं तो , कभी एक रिपोर्ट के लिए गधे पर चढ़ जाते है तो कभी राजाओं जैसे कपड़े पहनकर लोगों को खूब हंसाते है । अब उनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,जिसमें वह ईद के मौके पर एक भैंस का इंटरव्यू करते दिखाई दे रहे हैं ।
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि अमीन माइक लिए एक भैंस से सवाल पूछ रहे हैं कि 'हां जी आप बताइए आपको लाहौर में आकर कैसा लगा ..' आमीन के सवाल के जवाब में भैंस भी प्रतिक्रिया देती है । इस पर रिपोर्टर उत्साहित हो जाता और कहता है कि लाहौर अच्छा लगा । हाफिज फिर अपना अगला सवाल पूछते हैं, ' आप बताएं लाहौर का खाना अच्छा है या आपके गांव का खाना अच्छा है' । इस पर बहस मू करके फिर अपनी प्रतिक्रिया देती है । उस पर आमीन फिर कहते हैं की भैंस को लाहौर शहर का खाना पसंद है। इस मजेदार वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं ।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पत्रकार नैला इनायत ने शेयर किया है । इनायत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, अब आमीन हाफिज का भैंस किस साथ इंटरव्यू किए बिना ईद क्या है । अब तक इस वीडियो को 8 हजार से अधिक बार देखा गया है और लोग उस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं ।