T20 World Cup 2024: इन दिनों आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप खेला जा रहा है। यह प्रतियोगिता वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेली जा रही है। इसी खिताबी जंग में शुक्रवार को अमेरिका का मुकाबला आयरलैंड से होना था। लेकिन बारिश के चलते यह मैच धुल गया। अमेरिका के फ्लोरिडा में यह मैच होना था लेकिन मौसम ने दर्शकों की उम्मीद पर पानी फेर दिया। मैच धुल जाने के चलते दोनों टीम को एक-एक पॉइंट दे दिया गया। इसके साथ ही अमेरिका की टीम प्रतियोगिता में आगे बढ़ गई और उसे सुपर 8 में जगह मिल गई। इसके साथ ही पाकिस्तान के सुपर 8 में जाने के सपने चकनाचूर हो गए।
इसी तरह के अन्य मीम्स में भी पाकिस्तान का मजाक उड़ाया जा रहा है।