लाइव न्यूज़ :

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में खुद मालिक ने लगाई आग, तीन महीने पहले खरीदी थी, वीडियो भी किया रिकॉर्ड

By विनीत कुमार | Updated: April 27, 2022 12:59 IST

सोशल मीडया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स अपने ही नए Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले करता नजर आ रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देतमिलनाडु में शख्स ने अपनी ही ओला इलेक्ट्रिक एस 1 प्रो स्कूटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।रिपोर्ट के अनुसार शख्स स्कूटर के परफॉरमेंस से परेशान था, उसने कंपनी में शिकायत भी की थी पर हल नहीं निकला।शख्स के अनुसार पूरी तरह चार्ज होने के बावजूद उसका ओला स्कूटर केवल 44 किमी चलने के बाद बंद हो जाता था।

चेन्नई: एक हैरान करने वाली घटना में तमिलनाडु में एक शख्स ने अपने ही ओला इलेक्ट्रिक एस 1 प्रो स्कूटर (Ola S1 Pro) में आग लगा दी। रिपोर्ट के अनुसार शख्स स्कूटर के परफॉर्मेंस से निराश था। हाल के दिनों में देश में कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों में खुद आग लग जाने की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन यह पहली घटना है जहां किसी स्कूटर के मालिक ने खुद अपने वाहन को आग के हवाले कर दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें स्कूटर के मालिक डॉ पृथ्वीराज इस पर पेट्रोल डालते हुए नजर आ रहे हैं। स्कूटर सड़क के किनारे खड़ा है। पेट्रोल डालने के बाद पृथ्वीराज ने इसमें आग लगा दी। हैरान करने वाली बात ये भी कि उन्होंने 3 महीने पहले ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी ली थी। इसके बाद से उन्हें तीन बार अलग-अलग मौकों पर इसे लेकर समस्या का सामना करना पड़ा था।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पूर्व में पृथ्वीराज ने स्कूटर में परेशानी की शिकायत ओला इलेक्ट्रिक से शिकायत की थी लेकिन इंस्पेक्शन पर ओला सपोर्ट टीम को कोई खराबी नहीं मिली। घटना तमिलनाडु में अंबुर बाईपास रोड के पास हुई। मालिक का दावा है कि पूरी तरह चार्ज होने के बाद भी सिर्फ 44 किलोमीटर चलने के बाद उसका स्कूटर काम करना बंद कर देता था। इसी से हताश होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

इससे पहले हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी एक अन्य घटना में महाराष्ट्र के एक शख्स ने अपने स्कूटर को एक गधे से बांध दिया था और सड़क पर परेड किया। स्कूटर पर बैनर लगे थे और लोगों से कंपनी पर भरोसा नहीं करने को कहा गया था। दरअसल, महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले मालिक सचिन गिट्टे कथित तौर पर डिलीवरी के 6 दिन बाद स्कूटर में खराबी की शिकायत के बाद भी कंपनी से प्रतिक्रिया नहीं मिलने से निराश थे।

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले ही हफ्ते इलेक्ट्रिक दोपहिया की 1441 इकाइयों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया था। हाल में इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगने की घटना के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है। 

हाल के दिनों में देश में कई स्थानों पर इलेक्ट्रिक दोपहिया में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इसके चलते इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियां अपने वाहनों को बाजार से वापस मंगा रही हैं। ओकिनावा ऑटोटेक ने 3,000 से अधिक इकाइयों को बाजार से वापस लिया है। प्योर ईवी ने भी बाजार से 2,000 इकाइयां वापस ली हैं।

टॅग्स :ओलावायरल वीडियोतमिलनाडु
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो