लाइव न्यूज़ :

170 किलोमीटर लंबा और बस 200 मीटर चौड़ा, रहेंगे 90 लाख लोग! रेगिस्तान में बन रहा दुनिया का सबसे अद्भुत शहर

By मेघना सचदेवा | Updated: August 9, 2022 14:36 IST

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने नियोम (NEOM) के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के डिजाइन को दुनिया के सामने रख दिया है। नियोम 'द लाइन सिटी' नाम के इस प्रोजेक्ट को पहाड़ी रेगिस्तान में बनाया जाएगा जहां न पीने का पानी है न पेड़ की छाया। ये दुनिया का पहला वर्टिकल शहर होगा।

Open in App
ठळक मुद्देसऊदी अरब में बनने वाली लाइन 170 किमी लंबा वर्टिकल शहर होगा जिसकी चौड़ाई होगी केवल 200 मीटर।मीडिया रिपोर्टस की मानें तो नियोम के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। ये वर्टिकल शहर दोनों ओर से शीशी की ऊंची दीवारों से घिरा होगा।

नई दिल्लीछ आप जब भी लाइन शब्द सुनते हैं तो आपके जहन में रेखा, पंक्ति या तार जैसी कोई चीज आती होगी। एक लाइन सऊदी अरब भी बना रही है लेकिन ये लाइन आपकी कल्पना से बिल्कुल परे है। सऊदी अरब में बनने वाली ये लाइन दरअसल 170 किमी लंबा वर्टिकल शहर होगा जिसकी चौड़ाई होगी केवल 200 मीटर। इसको नियोम 'द लाइन सिटी' (NEOM- The Line) नाम दिया गया है। ये अजूबा शहर कैसे बसेगा, कितने घर होंगे, कब तक ये बन कर तैयार होगा, इसे बनाने का मकसद क्या है, आइए जानते हैं सब कुछ...

नियोम 'द लाइन सिटी' क्या है?

'द लाइन सिटी' दुनिया का पहला ऐसा शहर होगा जो एक ही सीधी लाइन में बसा होगा। एक ऐसा शहर जिसमें अत्याधुनिक सुविधाए होंगी लेकिन न तो प्रदूषण होगा, कोई गाड़ियां नहीं होंगी और कार्बन उत्सर्जन शून्य होगा। 'नियो' का मतलब नया होता है जबकि 'म' से मुस्तकबिल यानी भविष्य का अरबी शब्द इन दोनों को मिलकर नए भविष्य का सपना देखते हुए 29 जुलाई को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के डिजाइन को दुनिया के सामने रखा।

नियोम 'द लाइन सिटी' नाम के इस प्रोजेक्ट को पहाड़ी रेगिस्तान में बनाया जाएगा जहां न पीने का पानी है न पेड़ की छाया। दुनिया के सामने रखे गए नियोम प्रोजेक्ट के बारे में जो जानकारी अब तक सऊदी अरब की तरफ से सामने आई है उसके मुताबिक ये एक वर्टिकल शहर होगा। हालांकि अब तक ऐसा कोई वर्टिकल शहर दुनिया में नहीं बसा है। वर्टिकल बनी दिवारों से घिरे इस शहर की खासियत ये भी होगी कि ये दिवारें शीशे की बनी होंगी। जिसकी ऊंचाई 500 मीटर रहेगी। इस शहर में 90 लाख लोग रह सकते हैं।

कब तक बन कर तैयार होगा नियोम ?

अजूबे जैसा शहर बिना किसी सड़क और गाड़ियों के होगा। हालांकि हाई स्पीड ट्रेन जरूर होगी जो लोगों को सिर्फ 20 मिनट के अंदर शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक पंहुचा देगी। ये शहर पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा और जीरो कार्बन एमीशन वाला शहर होगा। बताया जा रहा है कि इस शहर को बनाने में 500 बिलियन डॉलर का खर्च आएगा। इस शहर का क्षेत्रफल 26,500 वर्ग किमी होगा और इसके 2025 तक पूरे होने की उम्मीद है। ये शहर यूएई के तबूक के पास बसाया जा रहा है जिसके एक तरफ गल्फ ऑफ अकाबा है तो दूसरी तरफ रेड सी नियोम से 5 किमी दूर मिस्र का शहर है जो एक टूरिस्ट हॉटस्पॉट के रूप में पहले ही विकसित हो चुका है। 

लाइन सिटी बनाने का मकसद क्या है ?

नियोम शहर को जहां तैयार किया जा रहा है, वहां दुनिया के लगभग सभी देशों से 8 घंटे की फ्लाइट से यहां पंहुचा जा सकेगा। सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने  2017 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी और दि लाइन प्रोजेक्ट को 2030 तक बना लेने का लक्ष्य रखा था। इसका मकसद तेल से निर्भरता खत्म करने की तैयारी को बताया जा रहा है। लगातार खत्म होता पेट्रोलियम खाड़ी देशों के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रहा है। सऊदी प्रिंस ने सऊदी को रिब्रांड करने की योजना बनाई है जिसका नाम दिया है विजन 2030। इससे सऊदी में तेल के अलावा दूसरे रास्ते खुल जाऐंगे। 

कैसे होगा इस शहर के लिए पानी का इंतजाम ?

यूएई फिलहाल समुद्र के पानी को शुद्ध करके ही अपनी जनता के लिए पीने का पानी पहुंचाता है। इसकी लागत काफी ज्यादा होती है। नियोम जैसी अल्ट्राटेक सिटी को पानी देने के लिए एक नई तकनीकि अपनाई जा रही है। जिसमें ग्लास के बड़े बड़े ग्लोबनुमा तालाब तैयार किए जाएंगे जिसमें समुद्र का पानी आएगा और उसे सोलर एनर्जी से गर्म किया जाएगा। फिर उसकी वाष्प को ठंडा करके पीने लायक पानी बनाया जाएगा। इसे बनाने की लागत में कमी आएगी।

पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो नियोम के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि अभी प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए इन्वेस्टर समिट का भी आयोजन किया जाएगा। बिजनस इंसाइडर में छपी एक रिपार्ट के मुताबिक नियोम प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि वहां का इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह 2030 तक बन कर तैयार हो जाएगा। इससे 3 लाख से भी ज्यादा लोगों को नौकरियां मिलेंगी। 

टॅग्स :सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमानसऊदी अरबUAEवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो