बेहतरीन डांसर और प्रोड्यूसर प्रभुदेवा का फेमस गाना मुकाबला-मुकाबला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस गाने पर चार लड़कों द्वारा किया डांस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो गया है। अब तक इस वीडियो को 4.37 लाख बार देखा जा चुका है।
1994 में आई फिल्म 'हमसे है मुकाबला' का प्रसिद्ध गाना मुकाबला-मुकाबला में प्रभुदेवा का डांस हर डांसर के लिए एक चुनौती की तरह रहा है। 'हमसे है मुकाबला' तमिल फिल्म Kadhalan की रिमेक थी। इस फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है। हाल में ही आई फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' में भी प्रभुदेवा दोबार इस गाने पर थिरकते दिखे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हुए 41 सेकेंड के वीडियो में चार लड़के अद्भुत डांस का नजारा पेश कर रहे हैं। ट्विटर पर @cinnabar_dust यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, मैं शर्त लगाती हूं कि आखिरी फ्रेम देखने के बाद आप इसे बार-बार देखेंगे!
'स्ट्रीट डांसर 3' फिल्म ने अब तक भारत में करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई की है। रेमो डिसूजा की इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही मुख्य भूमिका में है।