ठळक मुद्देVIDEO: मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में भक्तों पर बरसाई लाठियां, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
Mehandipur Balaji Mandir Video: राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग जिन्होंने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और हाथों में लाठी लेकर कुछ लोगों को मार रहे हैं। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाउंसर और इसमें से तीन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार थी और इसी बीच श्रद्धालुओं और बाउंसरों के बीच बहस हो जाती है। जिसके बाद बाउंसरों ने महिलाओं समेत कई श्रद्धालुओं संग मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।