Man Locked in Flat 3 Years: मुंबई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां 55 साल के शख्स जिनका नाम अनूप कुमार नायर बताया जा रहा है। 3 साल से फ्लैट में बंद थे इन्होंने कुछ को बाहरी दुनिया से अलग किया हुआ था। ये केवल ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते थे किसी इंसान ने ये सूचना समाजसेवकों को दी और उन्होंने इन्हें फ्लैट से बाहर निकाला। रिपोर्ट्स के अनुसार अनूप अपने माता-पिता की मृत्यु और भाई की आत्महत्या के बाद वे डिप्रेशन में चले गए थे।
3 साल से फ्लैट में खुद को रखा कैद, हैरान कर देने वाली घटना
By संदीप दाहिमा | Updated: June 30, 2025 20:44 IST