Man Fell into the Kaveri River: कर्नाटक के मंड्या जिले से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, यहां एक शख्स कावेरी नदी के ब्रिज पर फोटो खिंचवा रहा होता है और तभी उसका संतुलन बिगड़ जाता है शख्स सीधा नदी में जा गिरता है। शख्स का नाम महेश बताया जा रहा है और वह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने श्रीरंगपट्टन के कृष्णराज सागर डैम पर आया था। शख्स उफनती कावेरी नदी में गिरते ही बहाव में बह गया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।