Boy Drowned in Pond Video Viral: महाराष्ट्र के भंडारा से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, रील बनाने के चक्कर में एक लड़के की डूबने से मौत हो गई है। वायरल वीडियो में लड़का एक तालाब के किनारे आता है और दूसरा शख्स उसका वीडियो शूट कर रहा होता है। लड़का टी-शर्ट उतारकर तालाब में कूद जाता है और डूबने लगता है। एक मिनट दो सेकंड के इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं की कैसे 12वीं क्लास में पढ़ने वाला लड़का लापरवाही के कारण मौत के मुंह में चला जाता है।
VIRAL: तालाब में डूबा लड़का, दोस्त बनाता रहा वीडियो!, दिल दहला देने वाली घटना
By संदीप दाहिमा | Updated: July 7, 2025 19:10 IST