लुधियाना के 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र हरमनजोत ने पिता की मदद से एक साइकिल का निर्माण किया है जो, सामने से बिल्कुल स्कूटर की तरह दिखती है, लेकिन पीछे से नॉर्मल साइकिल की तरह की काम करती है। लेकिन आगे से आप इस साइकिल को देखकर बिल्कुल नहीं बता पाएंगे की ये साइकिल है। लेकिन ये साइकिल बाकी जैसी साइकिल की तरह काम करती है, हरमनजोत बताया कि कोरोना के कारण पिता जी नई साइकिल नहीं दिला पाए, इसलिए पिता के साथ मिल कर हरमनजोत ने साइकिल में ही स्कूटर बना लिया।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये आगे से स्कूटर की तरह दिखने वाली ये साइकिल काफी कमाल की है। साइकिल को स्कूटर का रूप देने का ये काफी नायाब आइडिया है। आज से पहले आपने शायद ऐसी साइकिल नहीं देखी होगी। ये अलग दिखने वाली साइकिल लोगों का ध्यान खींच रही है।
कोरोना महामारी के दौरान ऐसी कई नायाब चीजें देखने को मिली है, और अब ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। अबतक इस वीडियो पर कई हजार व्यूज भी आ चुके हैं। लोग इस वीडियो को देखकर कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि काफी अच्छी साइकिल है तो वहीं कुछ लोग मजाक भी बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।