ठळक मुद्देVIDEO: आधी रात किचन में घुसा शेर, घरवालों का उड़े होश, देखें वायरल वीडियो
Lion Entered in House:गुजरात के अमरेली जिले में रात के समय एक घर में शेर घुस गया। इस दिनों गुजरात के जंगलों में शेरों की गतिविधि बहुत ज्यादा बढ़ गई है। शेर के घर में घुसने की खबर के बाद से लोगों में डर और चिंता का माहौल है। यहां एक घर में आधी रात के समय एक शेर सीधा किचन की दीवार पर चढ़ कर बैठ गया और जब परिवार की नजर शेर पर पड़ी को उनके होश उड़ गए और वो घर से जान बचाकर भागने लगे। 15 सेकंड के वीडियो में शेर दीवार पर बैठा नजर आ रहा है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @piyushk51868979 नाम के यूजर ने शेयर किया है।