मुंबई : बंदर बहुत ही नटखट और शरारती जानवर होते हैं लेकिन साथ ही वे बेहद प्यारे और इंसानों के अच्छे दोस्त भी होते हैं । अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें लंगूर मेट्रो स्टेशन की रखवाली करते नजर आ रहा है । यह वीडियो देखकर लोग बहुत हंस भी रहे हैं ।
अभी हाल ही में लखनऊ के मेट्रो स्टेशन बंदरों के घर बन चुके हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए लोगों को काफी मुश्किलें हो रही हैं । अब इस समस्या से निजात पाने के लिए स्टेशनों पर को तैनात कर दिया गया है । लंगूर और बंदर कभी साथ नहीं रहते हैं । इस लंगूर को देखकर लोगों को डर भी लग रहा है ।
एक जानकारी जो आपको देना चाह रहा था । वो ये था कि जो तस्वीर आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं, वो बस एक कटआउट है, जो लंगूर की तरह है । इसे बस डराने के लिए रखा गया है । इस तरह के कटआउट को देखकर बंदर डरेंगे । वो चाह कर भी मेट्रो स्टेशन में नहीं आएंगे ।