ठळक मुद्देVIDEO: 15 सेकंड में मौत के घाट उतारा, किंग कोबरा और नेवले की भयंकर लड़ाई का वीडियो वायरल
King Cobra vs Mongoose Fight: आपने सांप और नेवले की दुश्मनी के कई किस्से सुने और देखे होंगे, मगर आज बीच सड़क पर किंग कोबरा के साथ नेवले की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बीच सड़क पर किंग कोबरा के पीछे नेवला पड़ जाता है और कोबरा को मौत के घात उतार देता है। सिर्फ 15 सेकंड के इस वीडियो के अंत में कोबरा बुरी तरह घायल हो जाता है और नीचे गिर पड़ता है। सांप जहां अपने जहर के लिए जाना जाता है वहीं नेवला भी अपनी फुर्ती और नुकीले दांतों के लिए जाना जाता है और सांप के जहर का असर भी नेवले पर नहीं होता है।