ठळक मुद्देKarva Chauth Viral Video: करवा चौथ पर दुल्हन का गजब स्टंटKarva Chauth Viral Video: पति के ऊपर चढ़कर किया स्टंट
Karwa Chauth Viral Video: करवा चौथ का व्रत हिंदू विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं, इस मौके पर पति-पत्नी अपनी फोटो और वीडियो शूट करते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं। लेकिन इससे अलग सोशल मीडिया पर कुछ अनोखी वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें दो कपल ने गजब का स्टंट किया है। दो औरतें वर्त तोड़ने के अपने-अपने पति के ऊपर स्टंट करते हुए चाँद को छलनी से देखती हैं और फिर पति का चेहरा देखती हैं, वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया एक्स पर ये वीडियो @AndColorPockeT नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और दूसरा वीडियो इंस्टाग्राम पर shalugymnast नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर मिलियन में व्यूज आ चुके हैं।