Karnataka Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक परेशान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कि एक बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता होते दिख रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक दो पहिया वाहन से कुत्ते को बांधकर दौड़ाया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग बेजुबान के लिए आवाज उठा रहे हैं और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल यह घटना कर्नाटक के उदुपी जिले की बताई जा रही है। इलाका मल्लुरु और शिरवा गांवों के आस पास का है। जहां यह मामला पेश आया। आस पास खड़े लोगों ने वीडियो बनाया। बताया जा रहा है कि मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक स्कूटर सवार शख्स बेहोश कुत्ते को चेन से बांधकर घसीट रहा है। उसने लगभग एक किलोमीटर तक कुत्ते को घसीटा।
आरोपी मल्लुर गांव का रहने वाला है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मामले में पशुओं के प्रति क्रूरता विरोधी कानून के सेक्शन 11(1)(D)(F)(G) के तहत एफआईआर भी दर्ज की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि की और कहा कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगाी।