ठळक मुद्देकानपुर में चाट युद्ध, चले लाठी-डंडे, ग्राहकों को बुलाने को लेकर बवाल
Kanpur Chaat War ShopKeepers fight with sticks: कानपुर के घाटमपुर से भयंकर लड़ाई का वीडियो सामने आया है यहां दो दुकानदार ग्राहकों को बुलाने को लेकर आपस में लड़ाई करने लगे जिसमें उनके परिवार के लोग भी कूद पड़े। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले महिलाएं चिल्लाती रहीं बच्चे रोते रहे, मगर दोनों पक्षों ने एक दूसरे को पीटना बंद नहीं किया। सोशल मीडिया पर इसे चाट युद्ध बताया जा रहा है क्यों की ये दुकानदार ठेले पर चाट-टिक्की और पानी बताशे बेचते हैं और ग्राहकों को बुलाने को लेकर इनमें विवाद हो गया।