लाइव न्यूज़ :

VIDEO: अमिताभ बच्चन की वजह से खत्म हो गया था कदर खान का करियर! 'सर जी' ना बोलने से शुरू हुआ था विवाद

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 2, 2019 18:20 IST

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया। 81 वर्षीय कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

Open in App

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया। 81 वर्षीय कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कादर खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे ने बताया कि अभिनेता कादर खान का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा।

कादर खान हिंदी फिल्मों के एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने 80 और 90 के दशक में तकरीबन हर फिल्मों में काम किया। कादर खान ने तकरीबन 300 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। बड़े पर्दे पर सबको हंसाने वाले कादर खान के करियर का डाउन फॉल भी आया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कादर खान इंटरव्यू में बोलते नजर आ रहे हैं कि अभिताभ बच्चन की वजह से उनको बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम नहीं दिया गया। हालांकि ये वीडियो कब की है, इसका पता नहीं चल पाया है। 

कादर खान जो वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं...

"नहीं...नहीं सर वो बात ही कुछ और थी, लोगों ने आपको...अमित जी को मैं अमित बोलता था...अमित...अमित, किसी ने आकर मुझसे कहा, एक प्रोड्यूसर ने कहा, साउथ का, आप सर जी को मिला...मैंने कहा किस सर जी...अरे आप सर जी को नहीं जानते... the tall man...अमित जी आ रहे थे वहां से...मैंने कहा ये तो अमित है...सर जी कब से हो गया? अरे अरे we are call him sir ji...और लगभग सबने सर जी बोलना शुरु ही कर दिया था। तो मेरे मुंह से सर जी निकला नहीं। सर जी ना निकला तो मैं उस ग्रुप से निकल गया।( हंसते हुए कादर खान) ये एक ऐसी बात  है जो कि क्या कोई आदमी अपने दोस्त को...अपने भाई को किसी और नाम से पुकार सकता है? नामुकिन है...इसलिए शायद मेरा उनसे वो राबता नहीं रहा...इसलिए मैं 'खुदा गवाह' में नहीं रहा। गंगा-युमना सरस्वती मैंने आधी-आधी लिखी...कुछ फिल्में मैंने नहीं की...वो छोड़ दी।'' 

यहां देखें पूरी वीडियो 

कादर खान का परिचय

अभिनेता कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ था। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसमें राजेश खन्ना मुख्य किरदार निभा रहे थे। एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी। कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों के लिए संवाद लिखे हैं। अभिनेता बनने से पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘‘जवानी दीवानी’’ के लिए संवाद लिख चुके थे।

पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्मों में काम किया। देसाई के साथ उन्होंने "धर्म वीर", "गंगा जमुना सरस्वती", "कुली", "देश प्रेम", "सुहाग", "परवरिश" और "अमर अकबर एंथनी" जैसी फिल्में कीं और मेहरा के साथ उन्होंने "ज्वालामुखी", "शराबी", "लावारिस", "मुकद्दर का सिकंदर" जैसी फिल्मों में काम किया है। 90 के दशक में उन्होंने गोविंदा के साथ कई हिट कॉमेडी फिल्मों में काम किया।

खान के साथ "दो और दो पाँच", "मुकद्दर का सिकंदर", "मिस्टर नटवरलाल", "सुहाग", "कुली’’ और "शहंशाह "जैसी फिल्मों में काम करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को ट्विटर पर अनुभवी अभिनेता की सलामती और स्वस्थ होने की कामना की।

टॅग्स :कादर खानअमिताभ बच्चन
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Death News: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे?, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, धरम जी महानता के प्रतीक थे...

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन, खुद ड्राइव करते दिखे महानायक, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीअमिताभ बच्चन ने फिल्म 'इक्कीस' की सफलता के लिए अपने नाती अगस्त्य नंदा को शुभकामनाएं दीं

ज़रा हटके अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें