लाइव न्यूज़ :

जोधपुर: कुत्ते को कार में बांधकर सड़क पर घसीटता रहा शख्स, वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज

By विनीत कुमार | Updated: September 19, 2022 08:54 IST

जोधपुर में एक कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। एक शख्स कुत्ते को गाड़ी से बांधकर घसीट रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान के जोधपुर में कुत्ते के साथ क्रूरता, कार में बांध कुत्ते को घसीटता रहा शख्स।सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई, एफआईआर दर्ज हुई।कार चला रहा शख्स पेशे से एक डॉक्टर है, जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज।

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स कुत्ते को लंबी रस्सी से बांधे हुए कार चलाता नजर आ रहा है। वहीं, बंधा हुआ कुत्ता कार के पीछे बमुश्किल दौड़े जा रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले एक य़ूजर के अनुसार घटना रविवार को जोधपुर की है। बताया जा रहा है कि वीडियो में कार चलाता नजर आ रहा शख्स पेशे से डॉक्टर है। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यह वायरल हो गया है और कई यूजर्स ने एक जानवर के प्रति ऐसी क्रूरता की आलोचना की।

वीडियो में नजर आता है कि एक मोटरसाइकिल सवाल कार के आगे आता है और उसे रोकता है। यह सबकुछ एक व्यस्त सड़क पर हुआ जहां कई अन्य वाहन भी आते-जाते देखे जा सकते हैं। लंबी रस्सी के कारण कुत्ते को वाहन के एक तरफ से दूसरी तरफ खतरनाक तरीके से बीच सड़क पर भागते देखा जा सकता है, जिससे उसकी जान को भी खतरा हो सकता था।

बहरहाल, सामने आई जानकारी के अनुसार कुत्ते के साथ इस तरह की क्रूरता होते देख स्थानीय लोग करार के चारों ओर इकट्ठा हो गए और उसे छुड़ा लिया। इनमें से कुछ ने एक एनजीओ को भी सूचित किया, जो कुत्ते को अस्पताल ले गया।

वहीं, एनजीओ डॉग होम फाउंडेशन द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट के अनुसार कार चला रहे डॉक्टर का नाम रजनीश गालवा है। ट्वीट में कहा गया, 'जिस व्यक्ति ने ऐसा किया वह एक डॉ रजनीश गलवा है और कुत्ते के पैर में कई फ्रैक्चर हैं। यह घटना जोधपुर के शास्त्री नगर की है। कृपया इस वीडियो को फैलाएं ताकि सीपी जोधपुर उसके खिलाफ कार्रवाई करे और उसका लाइसेंस रद्द कर दें।'

एनजीओ ने उसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा डॉ. रजनीश के खिलाफ की गई एफऑईआर की एक कॉपी भी पोस्ट की।

वहीं, डॉ. रजनीश ने कहा कि यह कुत्ता अक्सर उनके घर के पास रहता है। इसलिए उसे वहां से हटाने के लिए लेकर जा रहे थे। जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में मामले की शिकायत की गई है। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। डॉ. रजनीश गालवा की कार भी जब्त कर ली गई है।

टॅग्स :JodhpurViral Video
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो