Jija Sali Viral Video: इंटरनेट पर जीजा-साली के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, ऐसे में शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साली जीजा का मुह मीठा करने के लिए गुलाब जामुन खिलाने की कोशिश कर रही होती है, तभी जीजा की तेजी देख सभी लोग हैरान रह जाते हैं।
शादी में दूल्हे की इस फुर्ती से वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं, दूल्हा पलक झपकते ही गुलाब जामुन चट कर जाता है, वीडियो को कई बार रीपीट करके देखने पर आप को नजर आएगा की दूल्हा तो बहुत तेज निकला, एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'भाई तो धोनी की स्टंपिंग से भी तेज निकले'। वीडियो पर अब तक करीब 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यूजर्स इसे जमकर शेयर और कमेंट कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर शादी की रस्मों के कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं मगर इस दूल्हे की रफ्तार को इंटरनेट यूजर्स सलाम करे बिना नहीं रह पा रहे हैं।
शादियों में रस्मों रिवाज में खूब हंसी-ठिठोली होती है, दूल्हे को लोग बधाई दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है, चीते की चाल बाज की नजर और इस भाई के मुंह की तेज गति पर कभी संदेह मत करना। X प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया गया है।