मुबईः रामनवमी और हनुमान जयंती पर सांप्रदायिक हिंसाओं को लेकर स्वघोषित फिल्म क्रिटिक और अभिनेता कमाल आर. खान यानी केआरके ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर हमला बोला है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा की तस्वीरों को साझा करते हुए केआरके ने अफसोस जताया है।
केआरके ने इसको लेकर कई ट्वीट किए हैं। कमाल खान ने कहा कि मार काट 2014 तक चलनेवाला है। बिना मोदी के नाम लिए अभिनेता ने कहा कि आधुनिक हिटलर को यही चाहिए। एक ट्वीट में संजय दत्त का संदर्भ देते हुए लिखा है कि संजय दत्त को सिर्फ हथियार रखने के आरोप में 5 जेल में बितानी पड़ी थी लेकिन ये लोग खुलेआम हथियार दिखा रहे हैं, पुलिस और कानून कहां है?
केआरके ने ट्वीट में लिखा- पुलिस ने संजय दत्त को किसी भी हथियार के साथ गिरफ्तार नहीं किया था, फिर भी वह गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप में 5 सालों तक जेल में रहे। ये सभी गैरकानूनी हथियार खुलेआम लिए हुए हैं। कोर्ट और पुलिस कहां है? देश के सभी कानून क्या सिर्फ सेलिब्रिटियों के लिए है? राजनेता और अपराधी कानून से ऊपर हैं।
एक अन्य ट्वीट में कमाल खान ने कहा कि अब लोग अपने बच्चों को अपराधी बनता देख खुश हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा- क्या आपको लगता है कि ये लोग इन हथियारों का इस्तेमाल सिर्फ एक समुदाय के लिए करेंगे? ये अपराधी इन हथियारों का इस्तेमाल सबके लिए करेंगे। एक समय था जब लोग अपने बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर देखना चाहते थे। अफसोस आज लोग अपने बच्चों को अपनी आंखों से सामने अपराधी बनते देख खुश हैं!
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए केआरके ने एक ट्वीट में लिखा, मेरा मानना है कि 2024 तक देश में इसी तरह मार काट चालू रहेगा। आधुनिक हिटलर को यही तो चाहिए। वह जानता है कि वह लोगों पर ऐसे ही राज कर सकता है। हम पिछले 75 सालों से पढ़ रहे थे कि अंग्रेजों ने लोगों को बांटकर शासन किया। फिर भी हम उनकी सराहना कर रहे हैं जो हमें बांट रहे हैं।