'मैंने एक कनाडियन को इंडियन बनाया', अक्षय को भारतीय नागरिकता दिलाने का इस अभिनेता ने लिया श्रेय

By अनिल शर्मा | Published: August 16, 2023 02:55 PM2023-08-16T14:55:48+5:302023-08-16T14:59:38+5:30

अक्षय ने ट्वीट में लिखा था, ''दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद।'' वहीं अक्षय को भारतीय नागरिकता मिलने पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

KRK takes credit for Akshay Kumar getting Indian citizenship i made a Canadian an Indian | 'मैंने एक कनाडियन को इंडियन बनाया', अक्षय को भारतीय नागरिकता दिलाने का इस अभिनेता ने लिया श्रेय

'मैंने एक कनाडियन को इंडियन बनाया', अक्षय को भारतीय नागरिकता दिलाने का इस अभिनेता ने लिया श्रेय

Highlightsअक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की थी।अक्षय कुमार के पास पहले कनाडा की नागरिकता थी।

मुंबईः अभिनता अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी साझा की। अक्षय कुमार ने बताया कि वह भारतीय नागरिक बन गए हैं। उन्होंने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। भारतीय नागरिक बनने से पहले अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी।

 इस बीच अक्षय कुमार के भारतीय नागरिक बनने का क्रेडिट एक अभिनेता ने लिया है। हां, अभिनेता कमाला राशिद खान यानी केआरके ने कहा कि उनकी वजह से अक्षय ने भारतीय नागरिकता ली।  केआरके ने ट्वीट किया- अक्षय हरिओम भाटिया भारतीय नागरिक बनने के लिए बधाई. मीडिया इनकी नेशनेलिटी के बारे में बात करने से डरती थी। लेकिन मैंने इस मुद्दे को उठाया और अंजाम तक पहुंचाया। और परिणाम भी बहुत अच्छा निकला। मैं कम से कम एक कनाडियन को इंडियन बना पाया। तो मैं एक सच्छा देशभक्त हूं।

 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए थे। अक्षय कुमार के पास पहले कनाडा की नागरिकता थी। और इसको लेकर अक्सर वे एक वर्ग के निशाने पर रहते थे। अक्षय ने ट्वीट में लिखा था, ''दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद।'' वहीं अक्षय को भारतीय नागरिकता मिलने पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

मालूम हो कि 2019 में एक कार्यक्र के एक सत्र के दौरान अक्षय ने वादा किया था कि वह जल्द ही भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे। अक्षय कुमार से उस दौरान उनके कनाडाई होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा था कि  “कनाडाई पासपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भारतीय से कम हूं। मैं पूरी तरह से भारतीय हूं। मैं पिछले नौ साल से यहां हूं, जब मुझे पासपोर्ट मिला था। और मैं इस कारण में नहीं जाना चाहता कि क्यों, क्या हुआ, मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं, ब्ला ब्ला ब्ला, चलो वो ठीक है।'' 

एक दूसरे कार्यक्रम में इसपर अपडेट देते हुए अक्षय ने कहा था कि “हां, मैंने यह 2019 में कहा था, मैंने इसके लिए आवेदन किया था। फिर उसके बाद महामारी आ गई। सब कुछ बंद हो गया था। मेरा त्याग पत्र यहाँ है और बहुत जल्द मेरा पूरा पासपोर्ट आ जाएगा।"

Web Title: KRK takes credit for Akshay Kumar getting Indian citizenship i made a Canadian an Indian

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे