हनुमान जयंती से पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर लगी रोक

By अंजली चौहान | Published: April 5, 2023 01:40 PM2023-04-05T13:40:27+5:302023-04-05T14:34:55+5:30

विश्व हिंदू परिषद और अन्य समूह ने जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया।

Police took out flag march in Jahangirpuri area before Hanuman Jayanti ban on taking out any kind of procession | हनुमान जयंती से पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर लगी रोक

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsदिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन जुलूस निकालने पर लगी रोकदिल्ली पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्चसुरक्षा कारणों के कारण दिल्ली पुलिस ने जुलूस निकालने पर लगाई रोक

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती के त्योहार को देखते हुए जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इलाके में बड़ी संख्या में फ्लैग मार्च निकाला है और लोगों से शांति की अपील की है।

वहीं, हिंदू परिषद और अन्य एक समूह को 6 अप्रैल यानी कल हनुमान जयंती के अवसर पर जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद और अन्य समूह ने जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया। सुरक्षा कारणों के कारण पुलिस ने ये फैसला लिया है। वहीं, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान इलाके में लगातार गश्त लगा रहे हैं। 

मालूम हो कि पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में उपद्रव हो गया था। शोभायात्रा के दौरान दो गुटो में पथराव के बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान इलाके में अशांति फैल गई और काफी तोड़फोड़ की गई।

इस हंगामे में कई लोग घायल भी हो गए। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने हालात पर काबू पाया लेकिन इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। ऐसे में दिल्ली पुलिस के जवान इस साल किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए हुए हैं।  

Web Title: Police took out flag march in Jahangirpuri area before Hanuman Jayanti ban on taking out any kind of procession

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे