boy Stole 20 Thousand Chocolates: राजस्थान में जयपुर के करीब चित्रकूट नगर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चॉकलेट खाने की जिद को पूरा करने के लिए दुकान का ताला तोड़ा और उसमें से 700 चॉकलेट चुरा ली। प्रेमी युवक अपनी इस करतूत के लिए अब जेल की हवा खा रहा है।
दरअसल अविनाश नामक युवक की प्रेमिका ने देर रात चॉकलेट खाने की जिद की जिसे पूरा करने के लिए अविनाश रात में सड़क पर दुकान तलाशने लगा, लेकिन जब उसे निराशा हाथ लगी तो उसने एक दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए की चॉकलेट चुरा ली।
दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान से 700 चॉकलेट चोरी हुए हैं। अविनाश चित्रकूट नगर का ही रहने वाला है। उसे इस दुकान में बड़ी मात्रा में चॉकलेट रखे होने की जानकारी पहले से थी। दुकान की फ्रीज में 5 रु पए से लेकर 300 रु पए तक की करीब 700 चॉकलेट थी।आरोपी युवक ने दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।पुलिस ने चॉकलेट जब्त की तो उसकी संख्या पांच कम मिली।
थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि चित्रकूट नगर निवासी ऋषभ जैन ने रिपोर्ट दी थी कि रात को रोज की तरह दुकान बंद कर गया था और दुकान के बाहर रखे फ्रीज पर ताला लगा हुआ था। सुबह दुकान पहुंचा तो फ्रीज का ताला टूटा मिला। जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आकर मामले की जांच की।