बच्चों को आपस में लड़ाई करते हुए छीना-झपटी करते हुए आपने देखा सुना होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चे लड़ तो रहे हैं लेकिन वो धरती पर नहीं बल्कि मां के पेट में हैं...
मां के पेट में पल रहे जुड़वा बच्चों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। ये बात दुनिया के सामने तब आई जब अल्ट्रासाउंड का वीडियो किसी तरह सोशल मीडिया पर आ गया। मामला चीन का है जहां मां के पेट में ही बच्चियां आपस में मार कर बैठीं। वीडियो में साफ तौर पर दोनों को एक दूसरे पर मुक्केबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल हो रहा ये वीडियो पिछले साल चीन में शेयर किया गया था। उस दौरान महिला चार महीने की प्रेग्नेंट थी जिसके पेट में जुड़वा बच्चे थे। वायरल हो रहा वीडियो उसी समय का है जिसे ट्विंस बच्चों के पिता टाओ ने शूट किया था।
लोकल न्यूज चैनल से बात करते हुए टाओ ने कहा कि 'अजन्मी बच्चियां बहुत देर तक अंदर ही एक दूसरे को मुक्का मारती रहीं।' जिसे टाओ ने रिकॉर्ड कर शेयर कर दिया। अब दोनों का जन्म हो चुका है और दोनों ही बेबी गर्ल हैं।देखें वीडियो-