Himachal Pradesh cloudburst: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर से संकट में है। बादल फटने के बाद कुल्लू-मनाली में बुरा हाल है। पहाड़ी नाले उफान पर हैं और नदियां सब कुछ बहा कर ले जाने के लिए आतुर। लेकिन इस आपदा की स्थिति में भी सोशल मीडिया के लाइक्स और कमेंट को ही सबकुछ समझने वाले अपनी जान संकट में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। रील और फोटो वीडियो के शौकीन उफनाती नदियों के किनारे फोटे खिंचाते और वीडियो बनाते देखे गए। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नदी का पानी इतना तेज है कि मजबूत हाइवे तक बहा ले जा रहा है लेकिन फिर भी फोटो और रील के लिए पागल इन लोगों को अक्ल नहीं आ रही है।
उफनती नदी के किनारे फोटो खिंचाते युवकों के एक समूह का वीडियो जैसे ही सामने आया वैसे ही सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने इन्हें मूर्ख कहा तो एक यूजर ने कमेंट किया कि भगवान को दिखाने के लिए फोटो खींचा जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया कि लोग खुद अपनी जान जोखिम में डालते हैं और अगर कुछ हो जाए तो प्रशासन को कोसेंगे। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे ही लोगों के लिए खबर आती है कि 6 दोस्त घूमने गए थे, 4 नदी में बहे।
बता दें कि हिमाचल में शिमला, मंडी और कूल्लू, तीन जगहों पर बादल फटने से 7 लोग अब तक काल के गाल में समा चुके हैं। 50 से ज्यादा लापता हैं। मंडी के पधर और शिमला जिले के रामपुर में बादल फटा जिससे जलप्रलय आया। कई टूरिस्ट फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने के लिए एनडीएरएफ के साथ-साथ सेना भी तैनात की गई है। सेना ने कुछ जगहों पर अस्थाई पुल बनाए हैं। कुल्लू को मनाली से जोड़ने वाला नेशनल हाइवे भी टूट गया है। सैलाब इसके बड़े हिस्से को बहा कर ले गया।
तीन जिलों में बादल फटने से आई बाढ़ के बाद लापता हुए 45 से अधिक लोगों का पता लगाने के लिए बचावकर्मियों ने ड्रोन तैनात किये हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु भी हालात का जायजा लेने मौके पर गए। सरकार ने पीड़ितों की मदद के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।