लाइव न्यूज़ :

UN में दिए भाषण से दुनिया भर में छाई ग्रेटा थनबर्ग इस तस्वीर को लेकर हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा- 'प्लास्टिक नहीं दिख रहा अब'

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 26, 2019 13:57 IST

स्वीडन की रहने वाली 16 वर्षीय ग्रेटा थनबर्ग जलवायु कार्यकर्ता हैं। जलवायु संकट को लेकर ग्रेटा की मुहिम करीब सालभर पहले शुरू हुई। ग्रेटा से प्ररित होकर दूसरे छात्र अपने-अपने समुदायों में इसी तरह के आंदोलनों से जुड़ गए। उन्होंने मिलकर 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर' नाम के बैनर तले स्कूल क्लाइमेट स्ट्राइक आंदोलन चलाया।

Open in App
ठळक मुद्दे23 सितंबर को ग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में जलवायु संकट को लेकर अपने तीखे भाषण से वैश्विक नेताओं समेत दुनियाभर का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी तस्वीर को लेकर ग्रेटा थनबर्ग ट्रोल हो रही हैं।

जलवायु कार्यकर्ता 16 वर्षीय ग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र में (23 सितंबर ) को जलवायु सम्मेलन को संबोधित कर रातोंरात सुर्खियों में आ गईं। जलवायु सम्मेलन में गुस्से में नजर आईं ग्रेटा ने वैश्विक नेताओं पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से निपटने में नाकाम हो कर अपनी पीढ़ी से विश्वासघात करने का आरोप लगाया। ग्रेटा ने पूछा, आपने (ऐसा करने की) हिम्मत कैसे की? इसके बाद ट्विटर पर #HowDareYou और #GretaThunberg टॉप ट्रेंड करने लगा। लोग इनकी सोशल मीडिया पर सराहना करते हुए थक नहीं रहे थे लेकिन ग्रेटा अब अपनी एक पुरानी तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। इस तस्वीर में ग्रेटा फॉस्ट फूड खाते दिख रही हैं। ग्रेटा के खाने के कई आइटम प्लास्टिक के पैकट में पैक है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये सवाल उठने लगे हैं कि जो पर्यावरण संरक्षण की बात कर रहीं थी वह खुद प्लास्टिक इस्तेमाल करती हैं।  

असल में इस तस्वीर को ग्रेटा ने 22 जनवरी 2019 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। तस्वीर को पोस्ट कर ग्रेटा ने लिखा था- डेनमार्क में लंच करते हुए। 

इस तस्वीर पर लोग अब कमेंट कर ग्रेटा को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या ग्रेटा को इसमें प्लास्टिक नहीं दिख रहा है। वहीं एक यूजर ने ग्रेटा के भाषण पर तंज कसते हुए कहा, ग्रेटा आपकी कैसे हिम्मत हुई प्लास्टिक इस्तेमाल करने की।  

कुछ यूजर ने यह भी कहा है कि ये लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन खुद भी रियल लाइफ में वैसा ही करते हैं।

वहीं एक यूजर ने लिखा है, आप लोग ये मत भूलिए की ग्रेटा कितनी शानदार एक्ट्रेस हैं। वो ऐसा दिखावा कर रही हैं कि उनको पर्यावरण की कितनी चिंता है लेकिन असल में सच्चाई आपके सामने हैं। 

 संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में ग्रेटा थनबर्ग का दिया पूरा भाषण

ग्रेटा थनबर्ग ने वैश्विक नेताओं पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से निपटने में नाकाम हो कर अपनी पीढ़ी से विश्वासघात करने का आरोप लगाया। ग्रेटा ने पूछा, 'आपने (ऐसा करने की) हिम्मत कैसे की?' जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में राष्ट्रों की अकर्मण्यता के खिलाफ युवा आंदोलन का चेहरा बनती जा रही स्वीडिश किशोरी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, 'हमारा यह संदेश है कि हम आपको देख रहे हैं।'

ग्रेटा ने कहा, 'यह पूरी तरह से गलत है। मुझे यहां नहीं होना चाहिए था। मुझे महासागर पार स्कूल में होना चाहिए था। आप युवा लोग हमारे पास यहां उम्मीद के साथ आए हैं।' 

उन्होंने नेताओं से कहा, 'आपने अपनी खोखली बातों से मेरे सपने और बचपन छीन लिये, फिर भी मैं खुशकिस्मत लोगों में शामिल हैं। लोग त्रस्त हैं, लोग मर रहे हैं, पूरी पारिस्थितिकी ध्वस्त हो रही है।'

जलवायु कार्यकर्ता ने कहा, 'हम सामूहिक विलुप्ति की कगार पर हैं और आप पैसों के बारे में तथा आर्थिक विकास की काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं। आपने साहस कैसे किया?'

उन्होंने कहा कि नेताओं के साथ उनकी बातचीत में उन्हें बताया गया कि युवाओं की सुनी जा रही है और तात्कालिकता को समझा जा रहा है। उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं कितनी दुखी और गुस्से में हूं... क्योंकि क्या आपने सचमुच में हालात को समझा है और मुझे इस पर यकीन नहीं होता।' 

कार्यकर्ता ने कहा, 'आपलोग हमें निराश कर रहे हैं। लेकिन युवाओं ने आपके विश्वासघात को समझना शुरू कर दिया है। भविष्य की पीढ़ियों की नजरें आप पर हैं और यदि आप हमें निराश करेंगे तो मैं कहूंगी कि हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे।'

टॅग्स :ग्रेटा थनबर्गवायरल कंटेंट
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वIsrael-Hamas War: इजराइल ने पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को स्कूली पाठ्यक्रम से बाहर किया, फिलिस्तीन और गाजा के लोगों का किया था समर्थन

भारतग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु समझौते को 'ब्ला ब्ला ब्ला' बताया, कहा- असली काम बाहर जारी है

भारतटाइम मैगजीन के कवर पर छपा किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं की तस्वीर, कैप्शन में लिखा है- 'मुझे डराया और खरीदा नहीं जा सकता'

भारतToolKit Case: Disha Ravi को बड़ी राहत, 1 लाख रुपये का मुचलका भरने की शर्त पर मिली बेल

भारतToolKit Case: Disha Ravi की जमानत याचिका पर दिल्ली कोर्ट 23 फरवरी को सुनाएगी फैसला

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो