ठळक मुद्देअसम के काजीरंगा में दिखा दुर्लभ गोल्डन टाइगरइस दृश्य का वीडियो खुद राज्य के मुख्यमंत्री ने एक्स पर शेयर कियाअधिकारिक रूप से हुआ ऐलान, अब इसे विविध जीव-जंतुओं की सूची में मिलेगी जगह
नई दिल्ली: असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में एक गोल्डन टाइगर को स्पॉट किया गया। इसका वीडियो खुद असम के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया गया। इसमें बताया गया है कि यह एक दुर्लभ गोल्डन टाइगर है। साथ ही अधिकारिक तौर पर यह भी बताया गया है कि यह दृश्य असम में पाए जाने वाले विविध जीव-जंतुओं की सूची में जुड़ गया है।