ठळक मुद्देVIDEO: शिन चैन की आवाज निकालकर ट्रैफिक पुलिस से की बातचीत, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की कार्टून कैरेक्टर शिन चैन की आवाज में बोलती नजर आ रही है। शिन चैन बच्चों के बीच बेहद फेमस कार्टून है, वायरल वीडियो में लड़की स्कूटर पर सवार है और ट्रैफिक पुलिस को सामने देख लड़की शिन चैन की आवाज में बात करने लगती है, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस लड़की को यमराज के बारे में बताती है और हेलमेट लगाने की सलाह ही देती है, वायरल वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया है।