ठळक मुद्देVIDEO: फ्लाइट में विंडो सीट नहीं मिलने पर रोने लगी लड़की, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: सफर में खिड़की वाली सीट मिलने का अलग ही मजा होता है फिर चाहे ट्रेन हो या जवाई जहाज। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें फ्लाइट में विंडो सीट नहीं मिलने पर एक लड़की रोने लगती है। 18 सेकंड के वीडियो में एक महिला विंडो सीट पर बैठी होती है और एक बच्ची विंडो सीट की जिद करती है। मगर महिला अपनी सीट देने से मना कर देती और लड़की रोने लगती है। इंटरनेट पर यूजर्स महिला से काफी नाराज हैं और जमकर लताड़ रहे हैं। फ्लाइट में ही मौजूद एक पैसेंजर इस घटना का वीडियो बना लेता है।