लाइव न्यूज़ :

गजब! फिनलैंड में तेज गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, कारोबारी को 1 करोड़ा रुपए का लगा जुर्माना, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: June 7, 2023 20:02 IST

बता दें कि किसी भी ट्रैफिक के नियम को तोड़ने के लिए यह एक बहुत बड़ी रकम है। हालांकि एंडर्स पर लगाए गए इस जुर्माने से वह खुश नहीं है और उनका भी यही कहना है कि फाइन की रकम काफी ज्यादा है।

Open in App
ठळक मुद्देफिनलैंड में सड़क पर तेज गाड़ी चलाने पर 1 करोड़ा का जुर्माना लगा है। यह जुर्माना एक कारोबारी पर लगा है जिसकी कमाई काफी अधिक है। फिनलैंड में कमाई के आधार पर जुर्माना लगाया जाता है जिसे सरकार उचित मानती है।

हेल्सिंकी:  फिनलैंड से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है जहां पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर एक कारोबारी पर एक करोड़ रुपए का फाइन लगाया गया है। बताया जा रहा है कि तय स्पीड लीमिट से ज्यादा और ट्रैफिक नियम तोड़ने के कारण उस पर यह जुर्माना लगाया गया है। कारोबारी का नाम एंडर्स विक्लोफ है और उसकी कमाई के अनसुार उस पर यह जुर्माना लगाया गया है। 

दावा है कि घटना के समय कारोबारी 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था जब गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई थी। इस जुर्माने पर बोलते हुए एंडर्स ने कहा है कि उसे इस बात का ध्यान नहीं था कि गाड़ी की स्पीड बदल गई है। हालांकि वह इस जुर्माने के खिलाफ अपील भी करने की बात की है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, फिनलैंड का व्यापारी एंडर्स विक्लोफ जब गाड़ी चला रहा था तो उसे पता नहीं चला और उसकी गाड़ी 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तय स्वीड लिमिट से बढ़कर 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी थी। ऐसे में उनके द्वारा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने  पर उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके लिए उन पर 130,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है यानी भारतीय मुद्रा में करीब 1,07,29,225 रुपए उन्हें फाइन देना होगा। 

बताया जा रहा है कि किसी भी ट्रैफिक के नियम को तोड़ने के लिए यह एक बहुत बड़ी रकम है। हालांकि एंडर्स पर लगाए गए इस जुर्माने से वह खुश नहीं है और उनका भी यही कहना है कि फाइन की रकम काफी ज्यादा है। जुर्माने की रकम को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि वे इस फाइन को देने के बजाय वे इन पैसों को दान देना ज्यादा पसंद करेंगे। 

फिनलैंड में क्या है नियम

आमतौर पर फिनलैंड में यह नियम है कि जिसकी जितनी कमाई है उससे उतने ही पैसे जुर्माने के तौर पर लिए जाते है। जुर्माने को लेकर इस तरीके के नियम पर फिनलैंड की सरकार का यह मानना है कि जिसकी जैसी कमाई है उसे वैसे ही जुर्माना देना होगा और उनके नजर में यह उचित भी है। 

ऐसे में जब कोई भी इस तरीके से ट्रैफिक के नियमों को तोड़ता है तो सरकार नियम तोड़ने वाले की कमाई के प्रतिशत के आधार पर नियम तोड़ना का जुर्माना लगाता है। सरकार के इस नियम को जहां कुछ सही बताते है तो कुछ लोग इसे गलत करार देते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि जुर्माने की यह प्रणाली अच्छी है क्योंकि यह सभी को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करती है। अन्य लोग सोचते हैं कि यह बुरा है क्योंकि यह अनुचित और कठोर है।  

टॅग्स :अजब गजबFinlandTransport Department
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो

ज़रा हटके4 साल की बच्ची पर चढ़ी कार, दिल दहला देने वाला हादसा, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, देखें एक्सीडेंट का वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी