ठळक मुद्देVIDEO: शादी का बैंक्वेट हॉल बना युद्ध का मैदान, बिना दुल्हन लिए लौटे बाराती, देखें वीडियो
Viral Video: शादियों में छोटी-छोटी बातों पर कहा सुनी होना आम बात है लेकिन इर बार शादी में रिबन काटने की रसम को लेकर दूल्हा-दुल्हन के पक्ष में कहासुनी हो गई। आरोप है की लड़के पक्ष की ओर से लड़कियों पर छींटाकशी की गई। इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। बारातियों ने शादी के हॉल में जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे कुछ लड़के बत्थर मारते हुए नजर आ रहे हैं।