लाइव न्यूज़ :

Asia Cup Final: प्रशंसक ने आनंद महिंद्रा से सिराज को एक एसयूवी गिफ्ट में देने को कहा, उद्योगपति का जवाब हुआ वायरल

By रुस्तम राणा | Published: September 17, 2023 9:03 PM

एशिया कप के फाइनल में सिराज ने 6 विकेट अपने नाम किए। इनमें से चार विकेट एक ही ओवर में आए और यहीं से उन्होंने मैच का भाग्य तय कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देसिराज के 6/21 कारनामे को बताते हुए प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने खास तारीफ कीउद्योगपति ने ट्वीट किया, मोहम्मद सिराज आप एक मार्वल एवेंजर हैं...पहला ओवर डालने के बाद, सिराज ने विरोधी टीम पर एक ही ओवर में चार बार प्रहार (4 विकेट) किया

Asia Cup 2023 Final: मोहम्मद सिराज श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 फाइनल में कहर बनकर टूटे। कोलंबो में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ने रविवार को खिताबी मुकाबले में श्रीलंका के शीर्ष क्रम को बेरहमी से ध्वस्त कर दिया। सिराज के ड्रीम ओपनिंग स्पैल की मदद से भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 50 रनों पर ढेर कर दिया। 

'मियां भाई' सिराज पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय क्रिकेट में कुछ उत्कृष्ट तेज गेंदबाज रहे हैं, और सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम का प्रदर्शन उनकी क्षमताओं से काफी प्रभावित हुआ है। मुकाबले में आखिरी 90 मिनट में कई रिकॉर्ड टूटे और सिराज ने 6 विकेट अपने नाम किए। इनमें से चार विकेट एक ही ओवर में आए और यहीं से उन्होंने मैच का भाग्य तय कर दिया।

सिराज के इस कारनामे को बताते हुए प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने खास तारीफ की। महिंद्रा ने ट्वीट किया, "मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी अपने विरोधियों के लिए अपने दिल को रोते हुए महसूस किया है...ऐसा लगता है जैसे हमने उन पर एक अलौकिक शक्ति का प्रयोग किया है.. मोहम्मद सिराज आप एक मार्वल एवेंजर हैं..."

देश के जानेमाने उद्योगपति के इस पोस्ट के जवाब में, एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा: "सर कृपया उसे (सिराज) एक एसयूवी दें।" महिंद्रा ने तब लिखा: "वह किया जा चुका है..."। बता दें कि महिंद्रा ने 2021 में मोहम्मद सिराज को 'थार' गिफ्ट की थी।

2023 एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अविश्वसनीय प्रदर्शन करने वाले उभरते सितारे सिराज इस विशिष्ट रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज ने फाइनल में पांच विकेट लेने के बाद फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रेडमार्क 'सिउउउ' के समान जश्न मनाया।

पहला ओवर डालने के बाद, सिराज ने विरोधी टीम पर एक ही ओवर में चार बार प्रहार किया, जिससे चौथे ओवर की समाप्ति के बाद श्रीलंका 12/5 पर लड़खड़ा गया। ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने पथुम निसांका को प्वाइंट पर कैच करा दिया। इसके बाद उन्होंने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमशः सदीरा समरविक्रमा और चैरिथ असलांका के विकेट लिए। समाराविक्रमा को पगबाधा आउट किया गया, जबकि असलांका को कवर में पकड़ा गया।

अंतिम गेंद पर उन्होंने धनंजय डी सिल्वा को विकेट के पीछे कैच कराया। उन्होंने इस जादुई ओवर के बाद एक और विकेट लिया। उन्होंने अपने अगले ही ओवर में शनाका को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने महज 16 गेंदों पर पांच विकेट पूरे कर लिए। यह सबसे तेज पांच विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड के बराबर है (जब से गेंद-दर-गेंद डेटा उपलब्ध हुआ है)। उन्होंने इसे श्रीलंका के चमिंडा वास के साथ साझा किया, जिन्होंने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ केवल 16 गेंदों पर पांच विकेट लिए थे।

2008 में श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने भारत के खिलाफ 6/13 का आंकड़ा हासिल करने के बाद सिराज एशिया कप 50 ओवर के प्रारूप में 6 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। भारतीय तेज गेंदबाज सिराज ने रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर पहली पारी 15.2 ओवर में समाप्त कर दी। 

टॅग्स :मोहम्मद सिराजआनंद महिंद्राएशिया कपएसयूवी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटभयंकर पेट दर्द के बावजूद जीटी के खिलाफ खिलाफ मैच में उतरे थे मोहम्मद सिराज, जीत में अहम भूमिका भी निभाई

ज़रा हटकेAnand Mahindra Post: पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे आनंद महिंद्रा, पिता की मौत के बाद 10 साल का लड़का बेचता है चिकन, अंडे का रोल

क्रिकेटMohammed Siraj IPL 2024: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को तोहफा!, धांसू तेज बॉलर फॉर्म में लौटा, अब मचाएगा तबाही

कारोबारVIDEO: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया '10 मिनट की फर्नीचर सर्विस' वीडियो, यूजर्स ने बताया 'अनसेफ'

क्रिकेटTeam India Squad for T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप टीम में सिराज और अर्शदीप क्यों!, तेज गेंदबाजी पर सवाल, कई दिग्गज नाखुश

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेराजस्थान: भीलवाड़ा पुलिस ने आरोपी के साथ की क्रूरता, शख्स को दाढ़ी के बार खींचने पर किया मजबूर; दर्दनाक वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWatch: पति से अलग रह रही पत्नी को होटल जाना पड़ा भारी, दो प्रेमियों के साथ कमरे में देख पति का फूटा गुस्सा, फिर हुआ कुछ ऐसा...

ज़रा हटकेBihar News: प्यार पर कब तक पहरा, पति का घर छोड़ के..., बच्चों की नानी बनी मां, दामाद बना पति, 55 साल के दिलेश्वर दर्वे ने पत्नी की शादी करवा कर गांव से खुशी-खुशी विदा किया

ज़रा हटकेViral Video: बेंगलुरु मेट्रो में 'किस करते कपल' का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर जमकर हुई बहस, दो पक्षों में बंटे लोग

ज़रा हटकेDigital Beggar Raju Death: भारत का पहला डिजिटल भिखारी राजू ने दुनिया को कहा अलविदा, क्यूआर कोड दिखाकर पैसा लेता था