सोशल मीडिया और इंटरनेट कई मजेदार और दिल जीत लेने वाले वीडियो से भरा है। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिसे बार-बार देखना का मन कई लोगों का करता है। वहीं, कई वीडियो हैरान कर जाते हैं और लोगों को विश्वास नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है।
ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल है। ये वीडियो एक मादा हाथी और उसके महावत की है। दरअसल लोग फोटो खींच रहे थे तो हथिनी शर्माने लगती है और अपने महावत से जाकर शिकायत करती है। इस वीडियो को देख कई लोग तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों की संख्या में लाइक्स भी आ चुके हैं। कई यूजर्स तो मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अनमोल बंधन (ओह)।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उसका सर हिलाकर पूछना कि क्या लोगों का उसका इस तरह फोटो खींचना सही है, ये आपके दिल को पिघला देता है।'
ये वीडियो तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर (Sri Ranganathaswamy temple) का है और इस हथिनी का नाम अंडाल (Andal) है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी एक गेट के बाहर खड़ा हुआ है, जहां उसका महावत भी बैठा हुआ है।
वीडियो में हाथी अपने महावत को सूंड से प्यार करते और सहलाते हुए दिखाई दे रहा है और लोगों के फोटो खींचने पर वो शर्मा रहा है और इसी वजह से वो अपने महावत के पास जाकर इस बात की शिकायत कर रहा है। हाथी कुछ आवाजें निकालता है। हाथी और महावत के बीच की ये बातचीत हर किसी का दिल जीत रही है।