ठळक मुद्देVIDEO: मंदिर में हाथियों का उत्पात, 3 लोगों की मौत 36 घायल, देखें वीडियो
Elephant Attack Video:केरल के कोझिकोड जिले में मनक्कुलंगरा भगवती मंदिर में हाथियों के उत्पात से 3 श्रद्धालुओं की भगदड़ में मौत हो गई और 36 गंभीर रूप से धायल बताए जा रहे हैं। यहां मंदिर में चल रहे कार्यक्रम में शामिल 2 हाथियों ने उत्पात मचाया वहां सब कुछ तहस नहस कर डाला। घटना का वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है और उनका इलाज चल रहा है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @HateDetectors नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।