Electric Pole fell on a Woman: दिल्ली से दिल देहला देने वाले हादसे की वीडियो सामने आई है, यहां रोड पर एक महिला स्कूटी से आ रही होती है। तभी महिला पर बिजली का खंबा भरभरा के गिर जाता है, महिला मदद के चिल्लाती है और कुछ लोग दौड़ कर महिला के पास आते हैं और उसे वहां से निकालने में मदद करने लगते हैं। ये घटना दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके की बताई जा रही है, हादसा शाम करीब 5:30 बजे AD ब्लॉक में हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने हेलमेट पहन रखा था जिसके कारण काफी बचाव हो गया और महिला की जान बच गई, घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
VIRAL: स्कूटी पर गिरा बिजली का खंभा, बाल-बाल बची महिला की जान, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 31, 2025 15:35 IST
Open in App