तेलंगाना: एक सिरफिरे शराबी ने पुलिस के डायल 100 पर केवल इसलिए कॉल किया क्योंकि उसकी पत्नी ने मटन बनाने से इनकार कर दिया था। जानकारी के मुताबिक पत्नी की शिकायत करने के लए छह बार 100 नंबर पर कॉल करने वाले शख्स का नाम नवीन है।
नवीन ने शराब के नशे में धुत होकर पुलिस को इतनी बार कॉल किया कि अंत में परेशान होकर पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया। जानकारी के मुताबिक नवीन बीते कुछ दिनों से अपनी पत्नी से नाराज चल रहा था। इस बीच होली का त्योहार आ गया। नवीन ने रंग खेला और गले को छककर शराब से भी तर किया।
दोस्तों के साथ रंग खेल लेने के बाद वो नशे में चूर होकर पत्नी के पास पहुंचा और नाराज पत्नी से सीधे मटन खाने की फरमाइश कर डाली। पत्नी ने उल्टे मुंह कह दिया नहीं मिलेगा मटन। फिर क्या था शराब तो भेजे पर हावी ही थी, नवीन ने सीधे जेब से मोबाइल निकाला और डायल 100 पर फोन करके शिकायत करने लगा कि उसकी पत्नी खाने में मटन नहीं दे रही है, पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले।
कंट्रोल रूम में होली के ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी समझ गये कि नवीन बेवड़ा है और शराब के नशे में चूर होकर वो पत्नी की शिकायत कर रहा है। पुलिसवालों ने डांटते हुए फोन को काट दिया। लेकिन नवीन कहां मानने वाला था, वो तो पत्नी को मटन न बनाने के आरोप में जेल की चक्की पिसवाना चाहता था।
फौरन ही नवीन ने दोबारा 100 नंबर पर कॉल किया। पुलिस वालों ने इस बार भी डांटकर फोन काट दिया, लेकिन नवीन अब लगातार कॉल करने लगा। अंत में पुलिस वालों को भी गुस्सा आ गया।
पुलिस ने उसके फोन के ट्रैक किया और अगले दिन सुबह में उसके घर जा धमके। तब तक नवीन का नशा काफूर हो चुका था लेकिन पुलिस वालों ने उसे गलती की सजा देने का फैसला कर लिया था और घर से उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंचे।
'डेक्कन हेराल्ड' की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने नवीन पर भारतीय दंड संहिता की धार 290 और 510 के तहत मामला मामला दर्ज किया किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के कॉल करने से पुलिस को असुविधा होती है और जिन्हें वाकई में मदद की जरूरत होती है, उन्हें समय से मदद नहीं मिल पाती।
इसलिए पुलिस ने कहा कि डायल 100 का केवल इमरजेंसी की स्थिति में उपयोग करें अन्यथा नवीन की तरह जेल की हवा खानी पड़ सकती है।